PM Modi ने BJP leaders को दिया 2019 Lok Sabha Election जीतने का गुरुमंत्र | वनइंडिया हिंदी

2018-01-12 101

PM Modi will hold a dinner for senior BJP leaders at his residence . The meeting with senior most functionaries of the saffron party is expected to discuss the upcoming assembly elections and Lok Sabha elections. The Election Commission will conduct polls in Meghalaya, Mizoram, Rajasthan, Tripura, MP and Chhattisgarh this year. The meeting comes days before the Modi government’s last full-fledged budget in the parliament. Watch this video for more details.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी| प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी महासचिवों और राज्य प्रभारियों से डिनर पर खास मुलाकात की | इस मुलाकात में मोदी ने पार्टी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों और 2019 के आम चुनावों की तैयारियों पर ध्यान देने को कहा | इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे | इस बैठक में मोदी ने पार्टी महासचिवों और राज्य प्रभारियों से केंद्र सरकार की योजनाओं की सफलता को मतदाताओं तक पहुंचाने को कहा | पीएम मोदी ने संदेश दिया है कि कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती दें | पूरी जानकारी के लिए देखें ये विडियो |